कार्तिक माह में पड़ने वाले त्योहारों में से एक है देवउठनी एकादशी यह हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है.
कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी, प्रबोधनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है.
इस साल यह एकादशी 23 नवम्बर दिन गुरूवार को है. यह दीपावली के बाद आती है.
धार्मिक मान्यता शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन देव विश्राम करने चले जाते हैं और फिर कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी या प्रबोधनी एकादशी के दिन ही उठाते हैं.
इसलिए इसे देव उठनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. ऐसी मान्यता है की देवउठनी एकादशी के दिन ही भगवान विष्णु सागर में चार माह की निद्रा से जागते हैं.
इसी कारण भगवान विष्णु के शयन काल की अवधि चार महीना तक विवाह, गृह प्रवेश और इससे संबंधित कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाते.
यही वजह है कि देवभुठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के जागरण के बाद ही शुभ और मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है.