Kundalidosh.com
Ganpati Visarjan का शुभ मुहूर्त September 28 , 2023 सुबह से दोपहर होने तक है. इस वकत में आप गणपति की मूर्ति का विसर्जन कर सकते है | and मनोवांछित फल प्राप्त क्र सकते है |
anant chaturdashi ganesh visarjan Katha karni chahiye
इस दिन सूजी के हलवे, पूरी, आलू की सब्जी, पूरन पोळी (गुजराती वर्शदी पुरन पोळी), शिरा, दही, और खिचड़ी जैसे सात्विक खाद्य पदार्थ बनाते हैं।
आनंत” शब्द का अर्थ है “अनंत” या “अनन्त,” and “चतुर्दशी” से तात्पर्य है 14वें दिन का है जो हिन्दू मास भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी होता है।
गणपति जी के लिए लकड़ी का आसन बनाएं।
उन्हें लाल फूल, मोतीचूर, दूर्वा, बेसन के लड्डू, पान, सुपारी, धूप, दीप आदि अर्पित करें।