माता लक्ष्मी की कृप्या चाहते हो तो झाड़ू के अचूक नियम अपना लो माला माल रहोगे। Vastu Tips 

मालक्ष्मी से सबंधित ये वस्तूएं हैं, ज्जाडू, तुलसी का पौधा, कमल के पुष्प, मंगल सूत्र, शंक, श्रीयंत्र आधी प्रकार की कई चीजे हैं जिनका वर्णन शास्त्रों में मिलता है.

Kundalidosh.com

जढू का कभी अपमान नहीं करना चाहिए. जढू में मा लक्ष्मी का वास होता है, इसलिए उसे कभी पेर नहीं लगाना चाहिए।

झाड़ू को हमेशा ही छुपा कर रखना चाहए. आपके घर की जाडू, आपके घर की लक्ष्मी के समान है, जैसे आप अपने धन को तिजोरी में रखते हैं,

Read More:

पश्चिम दिशा में  झाड़ू  रखने से वास्तु दोष कम होते हैं. जढडू को कभी रसोय घर में नहीं रखना चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा निर्मान होती है.

वास्तुषास्त्र के अनुसार घर में कभी भी टूटी हुई अथवा खराब ज़ाडू का प्रयोग नहीं करना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक्ता बढ़ती है। ज़ाडू को समय समय पर बदलते रहना चाहिए।

Black Instagram
Floral Pattern
Floral Pattern

ज़ाडू से कभी किसी को मारना नहीं चाहिए। ज़ाडू से छिपकली तथा अन्य जीव जंतूओ को मारना पाप माना गया है। उन्हें जढू से कभी नहीं मारना चाहिए।

वास्तुशास्त्र के अनुसार ज़ाडू लगाने का सही समय सुभह सूर्योदय के वक्त होता है. जब सुभह सूर्य की पहली किरन घर में प्रवेश करती है। कभी भी संध्याकाल में अथ्वा सूर्यास्त के समय ज़ाडू नहीं लगानी चाहिए.

Read More: