Haldiram’ छोड़ कर अपना ‘Bikaji’ ब्रांड को शुरू किया, पर ऐसे उन्होंने क्यों किया और कैसे उन्होंने Bikaji को शुरू से लेकर आज एक 1000 करोड़ की कंपनी में बना दिया।
साल 1993 में शिवरतन ने Bikaji Foods कंपनी की शुरुवात की, जिसके लिए सबसे पहले वो विदेश गए और वहाँ से उन्होंने कई ओर Snacks बनाना सीखा और तरह तरह के मशीनों की जानकारी प्राप्त की।
अपने बिज़नेस के पहले 10 वर्षो के अंदर ही Bikaji Foods ने अपने Snacks को UAE और Australia में भी एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया था, जिसके कारण इनकी ग्रोथ तेजी से होनी शुरू हो गयी थी।
आज के समय में Bikaji 300 से अधिक वैरायटी वाली नमकीन बनाती हैं लगभग 200 टन से ज्यादा Snacks रोजाना बनाती हैं। इसके आलावा आज Bikaji Food का बिज़नेस 40 देशो में फैला हुआ हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार साल FY22 में Bikaji कंपनी ने लगभग 1600 करोड़ का रेवेन्यू बनाया था और कंपनी की वैल्यूएशन 1 बिलियन डॉलर से अधिक की हैं।
Startup NameBikaji FoodsFounderShivratan AggarwalHomeplaceUdaipur, Rajasthan, IndiaBikaji Revenue (FY 2022)₹1600 CroreOfficial Websitehttps://bikaji.com/
अपने बिज़नेस के पहले 10 वर्षो के अंदर ही Bikaji Foods ने अपने Snacks को UAE और Australia में भी एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया था, जिसके कारण इनकी ग्रोथ तेजी से होनी शुरू हो गयी थी।