सावन सोमवार को शिवा जी की पूजा अधिकतर सभी करते हैं पर क्या आप जानते हैं की शिवाजी को चढ़ाने वाली चीज में अगर एक ये चीज सोमवार को चड्ढा दी जाए तो इससे शिवा अत्यंत प्रश्न हो जाते हैं।
सोमवार को शिवा जी के पूजन में किन-किन चीजों का विशेष ध्यान रखना चाहिए आप सोमवार को शिवाजी पर जल, दूध, पुष्प आदि चढ़ाते हैं लेकिन क्या आप सोमवार के दिन शिवाजी पर भस्म चढ़ाते हैं। अगर नहीं तो भस्म चढ़ाना चालू कर दीजिए।
ऐसा करने से बड़े से बड़े कस्ट से निवारण मिलता है ऐसा करने से हमारे काम की गति और प्रगति बाढ़ जाति है। लोग आपकी बात को तवज्जो देने लगता हैं। और महादेव के आशीर्वाद से आपकी ज़िंदगी में चार चाँद लग जाते है
दूसरी विशेष चीज आप अकेले दूध की जगह शिव जी पर दूध में सफेद चंदन मिलाकर चढ़ाए। या फिर दूध चढ़ाने से पहले शिवलिंग के ऊपर ओम लिखकर तब दूध चढ़ाना प्रारंभ करिए।
ऐसा करने से प्रेम बढ़ता है और आपका चंद्रमा भी इससे बलवान होने लगता है माता के जीवन के कष्ट भी कम होने लगता हैं। किसी की कुंडली के अंदर काल सर्प दोष वर्धमान होता है उन लोगों को तो नियमित रूप से ये कार्य जरूर करना चाहिए।
शिवा जी के ऊपर आप शहद चढ़ाए आपको धन के लाभ होते दिखाई देंगे। जिन्हें रीण की दिक्कत होती है जिन्हें धन संबंधी दिक्कत होती है। जिनका किसी भी काम में प्रॉफिट नहीं मिल रहा है
या उनका लाभ का स्थान खाली हो जाता है खासकर कुंडली के 11वे स्थान से परेशानी है। यह कार्य आपको जरूर करना है तो आपको सोमवार के दिन शिवा जी के ऊपर शहर जरूर चढ़ाना चाहिए
शिवजी को आक का फूल चढ़ाने से जीवन के बड़े पापों से मुक्ति मिलती है। यह उन पापों से भी छुटकारा दिलाता है जो अनजाने में हो जाते हैं।
शिवजी पर सफेद कपड़ा चढ़ाने से भी शिवजी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। यह उपाय वैवाहिक जीवन में प्रेम और सामंजस्य बढ़ाने में सहायक होता है।