Sawan 2024 Jaanein Kab Hai Somvar Vrat Ki Tithiyaan

हिंदू धर्म में सावन महीने का विशेष धार्मिक महत्व होता है। सावन के महीने में भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा बहुत ही श्रद्धा और भक्ति भाव से की जाती है।

 इस बार सावन में कुल पांच सोमवार पड़ेंगे और साथ ही सोमवार को प्रीति आयुष्मान योग के साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है। इससे ऐसी मान्यता है कि जो भी इस योग में पूजा करता है उसको भगवान शिव से कई गुना पुण्य फलों की प्राप्ति होती है।

 सावन महीने में ज्यादातर भक्त सोमवार के दिन व्रत रखते हैं और भगवान शिव की शुद्ध मन से पूजा करते हैं अविवाहित कन्याएं सावन के हर मंगलवार को मंगला कौरी व्रत भी रखती हैं

इसलिए सावन के महीने में पढ़ने वाले सोमवार और मंगलवार दोनों ही दिन बहुत ही शुभ और विशेष माने जाते हैं सावन के दौरान कावड़ यात्रा भी बहुत प्रसिद्ध होती है।

साल 2024 में सावन महीने का आरंभ 22 जुलाई को हो रहा है। इस बार सावन में कुल पांच सोमवार पड़ रहे हैं।

पहला सोमवार 22 जुलाई को, दूसरा सोमवार 29 जुलाई को, तीसरा सोमवार 5 अगस्त को, चौथा सोमवार 12 अगस्त को, और पांचवा और अंतिम सोमवार 19 अगस्त को होगा।

सावन के महीने में भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आप इन तीन मंत्रों का जाप कर सकते हैं। ये मंत्र हैं:  ओम नमः शिवाय

ॐ त्र्यंबकं यजामहे सुगंधिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्।कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्। सदा वसन्तं हृदयारविन्दे भवं भवानीसहितं नमामि।

Read More: